
हजारीबाग डीसी नैंसी साहाई ने अन्नादा कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स को किया सम्मानित"

फाइलेरिया विलोपन को सफल बनाने के लिए प्रभात फेरी अन्नदा महाविधालय हजारीबाग के द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन के लिए प्रभात फेरी आयोजित की गई। जागरूकता हेतु शहर के प्रमुख मार्गों से जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली को हरी झंडी कॉलेज प्राचार्य डा. नीलमणि मुखर्जी, प्रो इंचार्ज डॉ सुभाष कुमार,आईक्यूएसी संयोजक डॉ बरनांगों बनर्जी द्वारा दिखाई गई। इस अवसर पर डॉ मुखर्जी ने कहा कि 10 अगस्त से 25 अगस्त तक चलने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत खुद भी फाइलेरिया रोधी दवा खानी है और अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी इसके उपयोग के लिए समझाना है। एमडीए अभियान के दौरान दी जाने वाली फाइलेरिया रोधी दवा इससे बचाव की दवा है। इसे हर स्वस्थ व्यक्ति को खाना चाहिए। क्योंकि इस बीमारी से बचने के लिए दवा खाना ही विकल्प है। दवा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 10 अगस्त को बूथ, 12-13 अगस्त को सभी विद्यालयों एवं 14 से 25 अगस्त को घर घर जाकर दवा का सेवन कराया जाएगा। बस ये याद रखना है की एमडीए अभियान के दौरान दी जाने वाली दवा दो साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिला के साथ गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्तियों को नहीं खानी है। कभी भी भूखे पेट इस दवा को नहीं खानी है। लगातार पांच साल खाने से फाइलेरिया नामक बीमारी के झंझट से ही मुक्ति मिल जायेगा। समाज को उत्थान और उन्नति के लिए फाइलेरिया मुक्त होना बहुत जरूरी है. फाइलेरिया मुक्त समाज से ही हमारा भविष्य सुरक्षित होगा। भविष्य के समृद्ध युवा पौध को तैयार करने के लिए मौजूदा बच्चों की पीढ़ी को फाइलेरिया के संक्रमण से बचाना होगा। यह समाज के शारीरिक और आर्थिक उत्थान के लिए भी बेहद जरूरी है। देश में अपंगता का दूसरा सबसे बड़ा कारण फाइलेरिया है। यह जितनी जटिल बीमारी है, उतना ही सरल इसका निदान भी। बस सिर्फ इसके लिए हमें तत्पर रहकर अपनी सहभागिता निभानी होगी। रैली को संबोधित करते हुए एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कृष्णा यादव तथा एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ पंकज कुमार पंकज ने कहा कि रैली का मुख्य उद्देश्य फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी जो मच्छर के काटने से फैलती है, शरीर के अंगों में सूजन और विकृति पैदा होती है, तथा व्यक्ति के जीवन की गुणवत्ता प्रभावित होती है को जड़ से समाप्त किया जा सके। इस लिए इस अभियान को सफल बनाने में महाविद्यालय परिवार अपना सहयोग दे रही है। प्रभात फेरी समापन के बाद एनएसएस ने नुक्कड़ नाटक कर फाइलेरिया के होने वाले कारण तथा उससे निजात पाने के के उपाय को प्रदर्शित किया। जिसमे छात्र छात्राओं ने संकल्प लिया कि वे जागरूकता फैलाने और दवा वितरण में सक्रिय भूमिका निभायेंगे। इस अवसर पर प्रभात फेरी में महाविधालय के डॉ रंभा सिंह , डॉ ठाकुर प्रसाद,डॉ सुचोरिता घोष , डॉ बादल रक्षित, डॉ विश्व रंजन, डॉ एस एन पाठक, डॉ अंजन चौधरी,डॉ राजीव रंजन, महेंद्र प्रजापति सहित एनसीसी कैडेट्स तथा एनएसएस के स्वयंसेवक के साथ पिरामिल फाउंडेशन के प्रमोद कुमार सिंह पीसीआई के अजीत कुमार मिश्रा उपस्थित थे।

Annada College organised a Free Mega Medical Health Check-up Camp

Lecture on Water Conservation organized by Botany, Zoology & Biotechnology

Dr. J.P. Sanyal (H.O.D Zoology & Coordinator- Biotechnology) was awarded by Zoological Society of India

Hindi Diwas Celebration

Inauguration of college canteen

Teachers day Celebration- Political Science Department

Blood Donation Camp
National Seminar NSTARGP-2024
Departmental Presentation to NAAC Peer Team
Welcome & Principal's Presentation to NAAC Peer Team